पंजाब13जनवरी25*एक बार फिर दो दोस्तों को निकाला 6 रुपए की लाटरी से 45 हजार का इनाम
लोगों की मनोकामना पूरी कर रहा है मनोकामना लाटरी सेंटर
अबोहर, 13 जनवरी। अबोहर के दो दोस्तों को लौहड़ी पर पर खरीदी गई मात्र छह रुपए की लाटरी से 45 हजार का इनाम निकला तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहे। इससे पहले दोनों दोस्तों को नव वर्ष पर 6 रुपये की लाटरी पर 45 हजार का इनाम निकला था तब वह दोनों ही राजस्थान के खाटूश्याम में बाबा श्याम के दर्शनों के लिए लाइन में लगे हुए थे। दोनों दोस्तों को लौहड़ी पर फिर से इनाम निकला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस बारे में जानकारी देते हुए गंगानगर रोड निवासी केश्व शर्मा और आदेश शाकय ने बताया कि उन्होंंने लौहड़ी के उपलक्ष्य में रानी झांसी मार्केट स्थित मनोकामना लाटरी सेंटर से नागलैंड लाटरी की छह रुपए वाली टिकट खरीदी और उन्हें 15 दिन में ही दूसरी बार ही 45 हजार रुपए का इनाम निकला है। यह सुनते ही उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। इसके बाद वे मिठाई का डिब्बा लेकर लाटरी सेंटर पर पहुंचें और संचालकों का मूहं मीठा करवाते हुए अपना इनाम हासिल किया। दोनों दोस्तों ने बताया कि उन पर श्याम प्रभु की कृपा हुई है इससे पहले भी उन्हें कइ इनाम यहां से ली गई लाटरीयों से निकल चुके हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले नव वर्ष पर भी उन्हें 45 हजार का इनाम निकला था। उन्होंने बताया कि अब उन्होंने पंजाब सरकार का लौहड़ी बंपर खरीदा है। इधर मनोकामना लाटरी के संचालक राघव नागपाल ने कहा कि उनके पास केवल नागालेंड लाटरी ही नहीं बल्कि हर स्टेट की लाटरी मौजूद हैं। यह छह रुपए वाली लाटरी का ड्रा दिन में तीन बार निकलता है और अनेक लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। राघव ने बताया कि लाटरीयों के मामले में अबोहर शहर काफी लक्की है क्योंकि यहां पर अनेक लोगों को इससे पहले डेढ डेढ करोड तक की लाटरयिां निकल चुकी हैं।
More Stories
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें