पंजाब12जुलाई23*हत्या के चारों आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 12 जुलाई (शर्मा/सोनू): खुईयांसरवर के अंतर्गत आते गांव सप्पांवाली में अजय कुमार पुत्र दिलबाग को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह एडीशनल एसएचओ शरणजीत सिंह, एएसआई देसराज व अन्य पुलिस पार्टी ने चारों आरोपियों साहिल उफगर्् गोरू पुत्र निर्मल सिंह, गुरमेल सिंह उर्फ मंगा पुत्र जागर सिंह, प्रवीण उर्फ पन्ना पुत्र करनैल सिंह, सुरजीत सिंह उर्फ गग्गू पुत्र कुलदीप सिंह वासी सप्पांवाली रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से चारों को जेल भेज दिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किये हैं।
जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर के अंतर्गत आते गांव सप्पांवाली में अजय कुमार पुत्र दिलबाग को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह एडीशनल एसएचओ शरणजीत सिंह, एएसआई देसराज व अन्य पुलिस पार्टी ने साहिल उफगर्् गोरू पुत्र निर्मल सिंह, गुरमेल सिंह उर्फ मंगा पुत्र जागर सिंह, प्रवीण उर्फ पन्ना पुत्र करनैल सिंह, सुरजीत सिंह उर्फ गग्गू पुत्र कुलदीप सिंह वासी सप्पांवाली को काबू करने में सफलता हासिल की है। चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 89, 08.07.2023 भांदस की धारा 308,302, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?