पंजाब11जुलाई2023*घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में थाना बहाववाला पुलिस ने किया मामला दर्ज
अबोहर, 11 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना बहावाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल अमनदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने पूर्ण सिंह पुत्र काका सिंह वासी भागू के बयानों पर उनके घर में घुस कर हमला करने के आरोप मुकदमा नं. 74, 10.07.23 भांदस की धारा 452, 323, 148, 149आईपीसी के तहत रणजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह पम्मा, जिंद्र सिंह पुत्र जागीर सिंह, सोनी सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, सुधीर कुमार उर्फ पिंटी पुत्र कालूराम वासी भागू, ज्योति पुत्र नछत्तर सिंह वासी बहाववाला, गग्गी सिंह वासी मौडज़ंड संगरिया व 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी है कि उक्त लोगों ने घर में घुस कर मारपीट की है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए छापामारी जारी है। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जायेगा। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भागलपुर23जून25*डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा ने किया राष्ट्रनायक को नमन,
मथुरा 23 जून 25 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त/चैकिंग*
मथुरा 23 जून 25*आगामी राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला 2025 हेतु पुलिस व्यवस्था*