पंजाब09मार्च25*लुधियाना में बिल्डिंग गिरी,11 मजदूरों बाहर निकाला गया एक की मौत*
पंजाब के लुधियाना के फोकल पॉइंट इलाके के फेस 8 में एक पुरानी 2 मंजिला बिल्डिंग की छत गिर गई। इस हादसे में फैक्ट्री के अंदर कुल 12 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी जिसमें से 11 मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा चुका है और एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। फिलहाल अभी भी एक मजदूर के लापता होने की आशंका जताई जा रही है।पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना में एक फैक्ट्री की इमारत गिरने की सूचना मिली है। मैंने प्रशासन को स्थिति का तत्काल जायज़ा लेने के निर्देश जारी किए हैं। बचाव टीमें पहुंच गई हैं और उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है।
More Stories
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना