पंजाब09नबम्बर*छठ पूजा आज, तैयारियां जोरों पर
अबोहर, 9 नवंबर (शर्मा) : 10 नवंबर को छठ पूजा के पावन मौके पर फाजिल्का रोड स्थित कस्सी पर छठ पूजा की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा प्रबंधों के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीएसपी संदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस ने चप्पे चप्पे पर सुरक्षा प्रबंध किए हैं। छठ पूजा के अवसरपर बब्बर फ्रूट वालों ने स्पेशल अड्डा लगाया है ताकि लोग पूजा अर्चना के लिए सामान खरीद सके। गौरतलब है कि प्रवासियों में छठ पूजा के लिए खासा उत्साह होता है। अबोहर में रहने वाले प्रवासियों में भी इस बार छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
फोटो : 04, छठ पूजा के लिए खरीददारी करते प्रवासी व बब्बर फ्रूट वालों द्वारा लगाया गया अड्डा।
————-
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।