पंजाब09दिसम्बर24*भगवती क्रिकेट कल्ब द्वारा तीसरा ट्रूनामैंट करवाया गया
– फस्ट टीम को सैदांवाली 31000 रूपये का इनाम देते हुए एडवोकेट अमनदीप धारीवाल
अबोहर 09 दिसंबर (शर्मा, सोनू): भगवती क्रिकेट कल्ब द्वारा तीसरा ट्रूनामैंट आभा स्कुेयर में करवाया गया। इस टूर्नामैंट के मुख्य तिथि बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू, सरपंच बुर्ज मुहार कालोनी थे। उनके साथ एडवोकेट सिकंदर कपूर, अमृतपाल तिन्ना मौजूद थे। इस अवसर पर जयदेव शर्मा , गोरा (सीड फॉर्म), राज जुनेजा, अमन मेहरा ,श्रवण कुमार ,दीपक भंडारी ,सूरज कंबोज,पंकज कंबोज ,लवली (सीड फॉर्म),गौरव नागपाल ,युवराज जुनेजा ,सुजल ,सनी (फ्रूट वाला),राकेश(फ्रूट वाला),बबलू ,उदय ,शीलू कुमार ,अनिल बिश्नोई , गौरव वाट्स (गप्पल),लवली कैंटीन ,समीर ,रिंकू एसडीओ ,गग्गी निहाल खेड़ा मोंगिया आदि उपस्थित थे। इस फाईनल मैेच में सैदांवाली व भगवती ब्लास्टर के बीच खेला गया। जिसमें सैदांवाली पहले स्थान रनरअप रही। जिसे मुख्य तिथि अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू ने 31000 रूपये का नगद ईनाम दिया। सैंकेंड को 15000 रूपये दिये। मुख्य तिथि अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू ने युवाओं को नशों से दूर रहने की अपील की। उन्होने कहा कि नशा करने से बर्बादी होती है। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेना चाहिये। जिससे उनका शरीर तंदरूस्त रह सके।
फोटो नं 2
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज31जुलाई25*स्कूल बंदी के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
कानपुर नगर31जुलाई25*मालेगाँव बम धमाके के साध्वी प्रज्ञा भारती व रिटायर्ड सेना के आरोपित बरी किए गए।
कानपुर नगर31जुलाई25*शूटिंग में अभिषेक सिंह यादव ने कांस्य पदक जीतकर कानपुर का बढ़ाया मान*