पंजाब06जुलाई23*कोर्ट कम्पलैक्स में भरा बारिश का पानी, न्यायाधीश सतीश शर्मा ने किया निरीक्षण
सीवरेज विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किये
अबोहर, 06 जुलाई (शर्मा/सोनू): अबोहर कोर्ट कम्पलैक्स में बारिश का पानी भर जाने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोगों को बरसाती पानी के बीच में से गुजर कर अदालतों में जाना पड़ा। इसके अलावा तहसील कम्पलैक्स में पानी भर गया। अबोहर सबडिवीजन के सीनियर न्यायाधीश सतीश शर्मा ने यहां निरीक्षण किया और सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को जल्द पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिये। इसी के साथ एसडीएम कार्यालय में जाने वाले लोगों भी पानी के कारण परेशानी हुई। लोगों ने मांग की है कि बरसात के पानी की जल्द से जल्द निकासी करवाई जाये।
फोटो:6, निरीक्षण करते न्यायाधीश सतीश शर्मा व बारिश का पानी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।