July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब03अक्टूबर*105 ग्राम हैरोइन आरोपियों को जेल भेजा

पंजाब03अक्टूबर*105 ग्राम हैरोइन आरोपियों को जेल भेजा

पंजाब03अक्टूबर*105 ग्राम हैरोइन आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 03 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): सीआईए स्टाफ अबोहर के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश ने 105 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपियों राजपाल उर्फ भट्टी पुत्र अजीत सिंह वासी ढाणी बीरबल व अर्शदीप पुत्र भूपिंद्र सिंह को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश लिंक रोड पक्का सीडफार्म की तरफ जा रहे थे खास मुखबिर ने सूचना दी कि राजपाल उर्फ भट्टी पुत्र अजीत सिंह वासी ढाणी बीरबल व अर्शदीप पुत्र भूपिंद्र सिंह वासी नजदीक रेलवे फाटक कच्चा सीडफार्म जो नशा लाकर बेचने का काम करते हैं। अगर उन्हें पकड़ा जाये तो उनसे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिल सकता है। पुलिस ने दो युवकों को मोटरसाईकिल सहित काबू किया। तलाशी लेने पर उनसे 105 ग्राम हैरोइन बरामद हुई थी।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.