पंजाब03अक्टूबर*चौकी पटीसदीक इंचार्ज जुगराज सिंह सबइंस्पैक्टर बने
अबोहर, 03 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व डीजेपी गौरव यादव ने एक मीटिंग कर ईमानदारी से काम करने वाले पंजाब पुलिस के कर्मचारियों को तरक्की प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत पटीसदीक के प्रभारी एएसआई जुगराज सिंह को सबइंस्पैक्टर नियुक्ती पत्र प्राप्त हुए। इसके बाद फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह व अन्य अधिकारियों ने जुगराज सिंह को दूसरा स्टार लगाकर सबइंस्पैक्टर नियुक्त किया। फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह जुगाज सिंह को सबइंस्पैक्टर बनने की बधाई दी। उन्हें सबइंस्पैक्टर बनने पर डीएसपी अबोहर कैलाश चंद शर्मा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, कल्लरखेड़ा चौकी प्रभारी सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह, सीतोगुन्ना के प्रभारी एएसआई गुरविंद्र सिंह, थाना अबोहर के एडीशनल प्रभारी सर्बजीत सिंह, एएसआई सतपाल, एएसआई लालचंद, एएसआई सुखविंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज सीडफार्म निर्मल सिंह, अबोहर के डीएसपी के रीडर सुरिंद्र सिंह, डीएसपी बल्लुआना के रीडर जसबीर सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।
फोटो:1, दूसरा स्टार लगाते एसएसपी व अन्य अधिकारी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*