पंजाब02जनवरी25*बार एसोसिएशन का नव वर्ष 2025 का कैलेंडर जारी
सीनियर सैशन जज फाजिल्का अवतार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
अबोहर, 02 जनवरी (शर्मा/ सोनू): बार एसोसिएशन परिसर में वीरवार को बार एसोसिएशन में सीनियर सैशन जज फाजिल्का अवतार सिंह का पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया है। उनके साथ अबोहर सबडिवीजन के सीनियर न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा, न्यायाधीश चेतन शर्मा, न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह, न्यायाधीश जगविंद्र सिंह व न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर धारीवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सचिव गौरी शंकर माकड़, कैशियर राजिंद्र कांटीवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी दिनेश राजौरा की ओर से जज साहिबान का स्वागत किया। इस मौके पर जज साहिबान की ओर से बार एसोसिएशन का नए साल का कैलेंडर भी जारी किया गया। इस दौरान सीनियर सैशन जज फाजिल्का अवतार सिंह को बार एसो. स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तहसीलदार सुखबीर कौर, एसडीएम रीडर मैडम हरदीप कौर, स्वीकार सेठी, आरएस फोर, बीएस हेयर, दर्शन बराड़, महेंद्र पाल तिन्ना, नवीन वाट्स, जयदयाल कांटीवाल, हरप्रीत सिंह, प्रवीण धंजू, प्रकाश बराउ़, धर्मेन्द्र बराड़, जस्सा बराड़, हरजिंदर राणा, गुरप्रीत सेखों, विक्रम कंबोज, रिदम वधवा, प्रेम कांटीवाल, राहुल छाबड़ा, सुरीन कड़वासरा, रवि कड़वासरा, राजकुमार कुंडल, राकेश भठेजा, हरिंद्र सिंह राणा, हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, कंवरसैन, अनिल कामरा, मनदीप सिंह, रमन दियो, वरिंदर संधू, अजीत पाल संधू, पूजन गावड़ी, मंजीत जसूजा, साहब राम टांक, गुरसेवक सिद्धू, सुखजीत सिंह दानेवालिया, जतिंदर भोभरिया, जेएस संधू, विक्रम राजपूत, मनी राम, दविंदर सिंह, हरमोहिंदर पाल, आंनद गुप्ता, देसराज कंबोज, अजय गिल्होत्रा, अमन संधू, अंजना, सिमरण सोढ़ी, अभिलाषा, प्रवीण, सुनीता रानी, नेहाश्री, निधि बेरी, श्रुति, जैसमीन, सुनीता, सुजाता आदि उपस्थित थे।
फोटो 1: नववर्ष का कैंलेंडर जारी करते जज साहिबान व स्मृति चिन्ह भेंट करते बार एसोसिएशन के सदस्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*