पंजाब 30 सितम्बर 2024* मोर्निंग क्लब व सेवा परमोधर्म संस्था ने नेहरू पार्क में चलाया सफाई अभियान, पौधों को भी संभाला
अबोहर, 30 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): मोर्निंग क्लब अबोहर व सेवा परमोधर्म संस्था की ओर से नेहरू पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ ही पार्क में लगे पौधों की सांभ संभाल की गई। संस्था के सदस्यों ने पौधे की छंटाई करते हुए नए पौधे लगाये व पानी लगाया गया। मोर्निंग क्लब के प्रधान डॉ. बलदेव व सेवा परमोधर्म संस्था के प्रधान ओमप्रकाश भुकरका ने बताया कि शहर की अन्य संस्थाओं को भी पार्क की देखभाल के लिए आगे आना चाहिए। सुबह व शाम के समय सैंकड़ों लोग सैर करने के लिए आते हैं। उन्होंने नगर निगम से अपील की है कि नेहरू पार्क में पानी की निकासी के लिए बनाए गए अंडर ग्राऊंड सिस्टम लगाया गया जिसे ठीक करवाया जाये ताकि बरसाती पानी पार्क में न भरे। उन्होंने लोगों से पार्क में साफ सफाई बनाये रखने की अपील की।
फोटो:2, पार्क में सफाई करते संस्था के सदस्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अनूपपुर21दिसम्बर24*रक्षित केंद्र अनूपपुर में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान शिविर का हुआ आयोजन*
मथुरा 21 दिसंबर 2024*पीसीएस परीक्षा केन्द्र निरीक्षण*
हरिद्वार21दिसम्बर24*पुलिस ने 5 ली० अवैध कच्ची और 96 पाऊच देशी शराब माल्टा के बरामद किए*