पंजाब 30 अगस्त *सुखचैन माईनर से गांव भागू के पास महिला का शव बरामद
शव को पहचान के सरकारी अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया
अबोहर, 30 अगस्त (शर्मा/सोनू/चुघ): गत दिवस सुखचैन माईनर से गांव भागू के पास अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष, काले रंग की डब्बीदार कमीज व सफेद रंग का प्लाजो पहना हुआ है। कानों में बालियां व हाथ में मुंदरी पहनी हुई है। थाना बहाववाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान हेतू सरकारी अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया है। यदि किसी को शव के बारे में जानकारी हो तो वह मोबाईल नं. 85588-00820, 85588-00845 पर सूचित कर सकता है।
फोटो:1, महिला का शव व बरामद सामान।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*