पंजाब 27 दिसम्बर *लूटपाट करने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी भूपिंद्र सिंह
महिला के गले से लोकेट छीनने वाला एक काबू, दूसरा फरार
अबोहर, 27 दिसंबर (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह व डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा ने बताया कि इलाके में लूटपाट, छीना झपटी व नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने इलाका वासियों से अपील की है कि हो सके तो अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवायें। यदि आपके इलाके में कोई नशे या लूटपाट का काम करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि राजस्थान से आकर गांव बहाववाला में लूटपाट करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने महिला के गले से लाकेट छीनने वाले दो आरोपियों में एक आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र मिट्ठु सिंह वासी संतपुरा थाना संगरिया, जिला हनुमानगढ़ को पुलिस ने काबू किया है। दूसरा आरोपी बलजिंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह अभी फरार बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने शाम लाल पुत्र भागीरथ वासी भागसर के बयानों के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 133, 24.12.22 भांदस की धारा 379बी, 454, आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। शाम लाल का आरोप था कि गुरप्रीत सिंह पुत्र मिट्ठु सिंह वासी संतपुरा थाना संगरिया, जिला हनुमानगढ़ व बलजिंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह उसकी माता चावली के गले से लॉकेट छीनकर फरार हो गये थे।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।