पंजाब 27 अक्टूबर 2023* गांव में सर्च आप्रेशन के दौरान नशीले पदार्थ सहित दो युवक काबू, पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 27 अक्टूबर 2023* गांव में सर्च आप्रेशन के दौरान नशीले पदार्थ सहित दो युवक काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन के नेतृत्व में थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव में सर्च अभियान के तहत दो युवकों दविंद्र सिंह पुत्र नानकचंद वासी गिदड़ांवाली, चरणजीत सिंह पुत्र दलवीर सिंह वासी गिदड़ांवाली से 100 नशीली गोलियां, 10 ग्राम हैरोइन, पन्नी व लेटर आदि सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला पुलिस ने मुकदमा नं. 141, 26.10.23 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन ने बताया कि दोनों आरोपियों से बारीकी से जांच की जायेगी।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*