पंजाब 23 अक्टूबर 2023* एच.बी.एकेडमी के 12 खिलाडिय़ों ने रचा इतिहास : परविंदर राजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 23 अक्टूबर 2023* एच.बी.एकेडमी के 12 खिलाडिय़ों ने रचा इतिहास : परविंदर राजा
रिच केयर कंपनी ने खिलाडियों को किया सम्मानित
नशे से दूर खेलों की ओर आएं युवा : वेद प्रकाश
अबोहर, 23 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): गांव सीतोगुन्नो में पंजाब मेडीकल स्टोर के संचालक व रिच केयर कम्पनी की ओर से गांव रामपुरा नारायणपुरा की एसबी एकेडमी के राज्य स्तर पर विजेता 12 खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रिच केयर कम्पनी के मार्किट मैनेजर परविंद्र सिंह राजा ने कहा कि युवाओं को नशों से दूर होकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए। रिच केयर कम्पनी युवाओं को नशों से बचाने के लिए कई उपराले कर रही है जिनमें से यह एक है। उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहेगा कि युवा खेलों की ओर आगे बढ़ें।
उन्होंने कहा कि कंपनी का मिशन है कि हर व्यक्ति अपने जीवन को आनंदमयी जी सके। इसके लिए हमे आयुर्वेंद को अपनाना पड़ेगा रिच केयर कंपनी शीघ्र ही गांव के लोगों को दवाओं से बचाने के लिए रिच केयर हेल्थकयर खोलने जा रही है। जिसमें खाने-पीने के साथ-साथ कसरत के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
रिच केयर कंपनी की सेल मैनेजर ने कहा कि इस कंपनी पर आप लोग आंखे मूंदकर विश्वास कर सकते है। क्योंकि इसका हर प्रोडक्ट का रिर्जट देखने के बाद ही इसे मॉर्किट में उतारा जाता है। इस मौके पर एच.बी.एकेडमी के संचालक मा. वेद प्रकाश ने खिलाडिय़ों की सफलता पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर विशेष बिश्नोई, दीक्षा, विक्रमजीत पूनिया, दर्शन पूनिया, अक्षय बिश्रोई, नीतू सहारण, निशेता, शालू और वंदना सहित 12 खिलाडिय़ों को कंपनी के प्रोटीन पाउडर व ओरगेनिक सपलीमेंट दिए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रिया, सुमन रानी, मुकेश, विक्रम, अमीलाल, मनोहर लाल, वेद प्रकाश, खरैती ने इन खिलाडिय़ो और एच.बी एकेडमी के डिप्टी डायरैक्टर प्रवीन पूनिया को सम्मानित किया।
फोटो: विजेताओं को सम्मानित करते।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*