पंजाब 22 मार्च 2024* पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की जस्टिस अर्चना पूरी ने वकीलों के चैम्बरों का शिलान्यास किया
अबोहर, 22 मार्च (शर्मा): पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के जस्टिस अर्चना पूरी आज अबोहर बारों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ फाजिल्का के सीनियर सैशन जज जतिंद्र कौर, एडीशनल सैशन जज महिला कोर्ट अर्चना कम्बोज, सीजीएम लीगल सर्विस अथॉरिटी के सैक्ट्री अमनदीप सिंह, न्यायाधीश सतीश शर्मा, न्यायाधीश अर्जुन सिंह, न्यायाधीश राजन अनेजा, न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर, न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन मौजूद थे। जस्टिस अर्चना पूरी ने नए बनने वाले चैम्बरों का शिलान्यास किया। एडवोकेट नेहाश्री व सिमरन सोढ़ी ने जस्टिस अर्चना पूरी का तिलक लगाकर अभिनन्दन किया। बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा, कैशियर राजिंद्र कांटीवाल ने नए चैम्बरों की मांग को पूरा करने पर जस्टिस अर्चना पूरी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, जय दयाल कांटी, बी.एस. हेयर, नवीन वाटस, जसवीर सिंह जम्मू, राकेश भठेजा, प्रवीण धंजू, मनजीत जसूजा, हरजिंद्र सिंह उर्फ राणा, राहत सिडाना, सनजोत सिंह, राहुल छाबड़ा, अतिंद्रपाल, जसकरण सिंह बराड़, गुरप्रीत सिंह सेखों, प्रकाश सिंह बराड़, गुरसेवक सिंह सिद्धू, सुरिंद्र सिंह जम्मू, धर्मिंद्र बराड़, मनदीप सिंह, लखबीर सिंह, रवि कड़वासरा, पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, नवीन पूनिया, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, विनोद कुमार बेरी, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, सुरिंद्र निराणियां, संदीप ठठई, एडवोकेट देसराज कम्बोज, इंद्रप्रीत सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू, हरिंद्र सिद्धू, मुकेश सियाग, एडवोकेट सुखबीर कौर, रमन कम्बोज, किरण शर्मा, नेहाश्री, सिमरन सोढ़ी, आभा बाघला, अनीशा, सोनू, अंजना, अभिलाषा, जैसमीर बिश्रोई, सतवीर कौर, निधि बेरी, परवीन, कांता, सुनीता, सुनीता शर्मा, रूपिंद्र कौर, अभिषेक पवार, बी.के. पवार, विक्रम राजपूत, राघव पाहुजा, सफलहरप्रीत सिंह, चिमन लाल मौजूद थे।
फोटो:1, चैम्बरों का शिलान्यास करते जस्टिस अर्चना पूरी, तिलक लगाकर अभिनंदन करते एडवोकेट नेहा श्री व वकीलों के साथ जस्टिस अर्चना पूरी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर:24 अप्रैल 25 *एक ट्रांसफार्मर की चिंगारी से फुके दोनों ट्रांसफार्मर*
सहारनपुर24अप्रैल25*जिले में स्कूल कॉलेजों में चलेगा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान*
प्रयागराज24अप्रैल25*अटल इच्छा शक्ति और निरंतर प्रयास से असंभव को भी सम्भव किया जा सकता हैः नन्दी*