पंजाब 21 सितम्बर 2024* 3900 नशीली गोलियां मामले में तीसरा आरोपी हुसैन खान काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर 21 सितंबर (शर्मा, सोनू) : फिरोजपुर के डीआईजी अजय मलूजा, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बरा? के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बरा? द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, चौकी सीड फार्म प्रभारी एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 3900 नशीली गोलियां मामले में तीसरा आरोपी हुसैन खान पुत्र नूर हुसर खान वासी अजीत नगर अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस पहले दो आरोपियों की अंग्रेज सिंह पुत्र हंसा सिंह वासी प्रेम नगरी गली नं.4, हालाबाद उत्तम नगर गली नं.3 अबोहर व मंगतराम पुत्र मोहन लाल वासी मौजगढ थाना खुईयांसरवर अबोहर को काबू कर चुकी है। पुलिस रिमांड के दौरान मिली जानकारी के आधार पर तीसरे आरोपी को काबू किया गया है।
फोटो:3, जानकारी देते डीएसपी व पकडे गए आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*