पंजाब 17 अक्टूबर 2024* गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व पर निकाला नगर कीर्तन
थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह व थाना प्रभारी प्रमिला रानी ने फल वितरित किए
अबोहर, 17 अक्तूबर (शर्मा/ सोनू): गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज गुरूद्वारा दमदमा साहिब प्रबंधक कमेटी की ओर से नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान प्रधान अवतार सिंह मिगलानी, गुरविंद्र सिंह विपन, विश्वदीप सिंह, जोगा सिंह भुल्लर, मास्टर कुलवंत राय कंती, सुखजिंद्र सिंह राजन, परमिंद्र सिंह गिल, बाबा गुरदास सिंह तथा बाबा बंदा सिंह बहादुर ट्रस्ट, गुरू तेग बहादुर सेवा सोसायटी, भाई कन्हैया सोसायटी के सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर थाना नं.1 प्रभारी मनिंद्र सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, हैड मुंशी बलकौर सिंह तथा थाना नं. 2 की प्रभारी प्रमिला रानी, हैडमुंशी दिलराज सिंह, एएसआई सुखमंदर सिंह व अन्य टीम ने संगतों को फल वितरित किए व नगर कीर्तन में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने दोनों थाना प्रभारियों व उनकी टीम को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
फोटो:1, फल वितरित करते थाना प्रभारी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अनूपपुर10नवम्बर24*राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर प्रदान किए गए दवाई व चश्मा
अनूपपुर10नवम्बर24*धान फसल की कटाई उपरांत नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जारी किए आदेश
अनूपपुर10नवम्बर24*माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह कंकाली देवी मंदिर में हुआ संपन्न,प्रदेश अध्यक्ष ने लिया भाग