पंजाब 15 नवंबर *सीडफार्म कच्चा-पक्का में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया सर्च अभियान
नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा
अबोहर, 15 नवंबर (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, पंजाब के डीजेपी गौरव यादव द्वारा पंजाब को नशामुक्त करने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी हैडक्वाटर व डीएसपी अबोहर कैलाश चंद शर्मा व नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, चौकी सीडफार्म के इंचार्ज हरमेश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने सीडफार्म कच्चा व पक्का में घर-घर जाकर नशों के खिलाफ चैकिंग की। जिसके तहत पुलिस ने कुछ सफलता हासिल की है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा ने बताया पिछले कि पिछले कुछ समय से इस इलाके में नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे थे जिसके चलते आज यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो। इसके उन्होंने गांवों के सरपंचों, पंचों, नंबरदारों व लोगों से अपील की है कि यदि आपके इलाके में कोई नशातस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
फोटो:1, जानकारी देते एसपीडी व डीएसपी व सर्च अभियान चलाती पुलिस।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज4जून25*संगम नगरी में गंगा,यमुना नदियां उफान पर
नई दिल्ली4जुलाई25*महाबोधि महाविहार की कानूनी लड़ाई खत्म नहीं हुई है, हम लड़ाई जीत कर रहेंगे- एडवोकेट सुलेखताई कुंभारे का मानना है।*
लखनऊ4जुलाई25*लखनऊ-कानपुर के बीच रैपिड रेल, 50 मिनट में होगा सफर