पंजाब 13 नवम्बर 2024* अस्थियां चोरी के मामले में महिला व युवक को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 13 नवंबर (शर्मा/ सोनू): थाना खुईयांसरवर प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई लालचंद, हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव पंजकोसी में पंकज कुमार की माता कमला देवी की अस्थियां चोरी करने के आरोप में पुलिस ने विनोद कुमार पुत्र मोहन लाल, गुलाबो देवी पत्नी राधे बेनीवाल वासी पंजकोसी को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने प्रदीप कुमार के बयानों के आधार पर उसकी मां की अस्थियां चोरी करने के मामले में मुकदम नं. 126, 10.11.24 धारा 298, 303 (2) व 301 बीएनएस के तहत विनोद कुमार पुत्र मोहन लाल, गुलाबो देवी पत्नी राधे बैनीवाल वासी पंजकोसी, राकेश कुमार वासी गली नं.3, संत नगरी अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी द्वारा छापेमारी जारी है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3, शिकायतकर्ता, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 13 अप्रैल 2025*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एनबीडब्लू अभियान के दौरान 01 वारंटी को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा02जुलाई25* थाना माँट पुलिस ने सट्टा करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
मथुरा 27 जून 25* गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत अन्तर्राजीय बदमाश /डकैत/ गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान (गिरफ्तार/ घायल ।*