पंजाब 12 अगस्त 2024* मनप्रीत सिंह को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 12 अगस्त (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी अजय मलूजा, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी रमन कुमार, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी सर्बजीत सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मोटरसाईकिल चोरी के आररोप में तीन लोगों मनप्रीत सिंह पुत्र दिल्ली, गौरव उर्फ गोरा पुत्र काला सिंह, सूरज पुत्र बनवारी लाल वासी किकरखेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में मनप्रीत सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है व मोटरसाईकिल बरामद किया है। मनप्रीत सिंह को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया कि बाकी आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशाम्बी14सितम्बर24*साफ सफाई न होने से गांव की सड़कों में भरा पानी*
कौशाम्बी14सितम्बर24*हमें राजभाषा हिंदी को अपनाना चाहिए–प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव*
कौशाम्बी14सितम्बर24*जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे आठ घायल*