July 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 10 सितम्बर 2024* इंदिरा नगरी गली नं. 6 के बाशिंदे नारकीय जीवन जीने का मजबूर

पंजाब 10 सितम्बर 2024* इंदिरा नगरी गली नं. 6 के बाशिंदे नारकीय जीवन जीने का मजबूर

पंजाब 10 सितम्बर 2024* इंदिरा नगरी गली नं. 6 के बाशिंदे नारकीय जीवन जीने का मजबूर
सड़क न बनने से लोग परेशान
अबोहर, 10 सितम्बर (शर्मा/सोनू): इंदिरा नगर गली नं. 6 के बाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गली नं.6 के बाशिंदों ने बताया कि सड़क न बनने के कारण बारिश के दिनों में यहां पानी भर जाता है जिससे यहां गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। सीवरेज व्यवस्था भी दुरूस्त न होने के कारण गंदा पानी यहां भरा रहता है। इधर बिजली विभाग ने कोड़ में खाज वाला काम करते हुए तंग गलियों के सामने खम्बे लगा दिये हैं जिससे लोगों आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी व आरएसएस के स्वयंसेवक ओमप्रकाश भुकरका ने प्रशासन से मांग की है कि इन लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करवाया जाये।
फोटो:3, जानकारी देते मोहल्लावासी। तंग गली के आगे लगाया गया खम्बा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.