January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 09 दिसम्बर *ग्यारवीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, आरोपी पवन कुमार के खिलाफ 306, एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज

पंजाब 09 दिसम्बर *ग्यारवीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, आरोपी पवन कुमार के खिलाफ 306, एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज

पंजाब 09 दिसम्बर *ग्यारवीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, आरोपी पवन कुमार के खिलाफ 306, एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज
अबोहर, 09 दिसंबर (शर्मा/सोनू): गांव काला टिब्बा निवासी एक युवक फकीरचंद से मारपीट करने, जातिसूचक गालियां निकालने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पवन कुमार पुत्र साझा राम वासी काला टिब्बा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक फकीरचंद के नाना ताराचंद पुत्र कालू राम वासी काला टिब्बा के बयानों के आधार पर उनके दोहते फकीरचंद से मारपीट करने, जातिसूचक गालियां निकालने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा नं. 91, 8.12.22 भांदस की धारा 306 एससी एक्ट के तहत पवन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी बल्लुआना देहाती ने बताया कि युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है। जल्द आरोपी को काबू किया जायेगा।
फोटो:4, पुलिस को जानकारी देते परिजन व मृतक फकीरचंद।

Taza Khabar