पंजाब 09 अगस्त 2023* 40 लीटर लाहन मामले में सोमदत्त सबूतों के अभाव में बरी
सवांददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 09 अगस्त 2023* 40 लीटर लाहन मामले में सोमदत्त सबूतों के अभाव में बरी
अबोहर, 09 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में 40 लीटर लाहन आरोपी सोमदत्त पुत्र रवि कुमार वासी खुब्बन के वकील हरप्रीत सिंह व नेहाश्री ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील तथा पुलिस द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने एडवोकेट हरप्रीत सिंह व नेहाश्री की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 40 लीटर लाहन आरोपी सोमदत्त को दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:, एडवोकेट हरप्रीत सिंह व नेहाश्री व सोमदत्त।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*