October 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 04 सितंबर 2024* बारिश ने खोली नगर निगम की पोली, मिट्टी से भरे गए खड्डे नासूर बनकर उभरे

पंजाब 04 सितंबर 2024* बारिश ने खोली नगर निगम की पोली, मिट्टी से भरे गए खड्डे नासूर बनकर उभरे

पंजाब 04 सितंबर 2024* बारिश ने खोली नगर निगम की पोली, मिट्टी से भरे गए खड्डे नासूर बनकर उभरे
अबोहर, 04 सितम्बर (शर्मा/सोनू): नगर निगम द्वारा शहर की विभिन्न सड़कों पर खड्डों बजरी व डामर से पेच वर्क करवाने की बजाये मिट्टी से भर दिया था जो गत दिवस आई बारिश से नासूर बनकर उभर आये हैं। शहरवासियों का कहना है कि यदि इन खड्डों को बजली व डामर से पेचवर्क के जरिये भरा जाता तो शायद इतनी जल्द यह खड्डे न उभरते। उन्होंने कहा कि इन खड्डों की बजह से अब आये दिन हादसे हो रहे हैं। नगर निगम को चाहिए इन खड्डों को जल्द से जल्द भरा जाये। मिट्टी की बजाये प्रोपर ढंग से बजरी व सीमेंट से पेचवर्क करवाया जाये।
फोटो:2, सड़क पर बने खडड्े।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.