पंजाब सोमवार, 01 अप्रैल 2024* बेटी ने करवाई थी लवमैरिज, परिजनों ने लडक़ी का किया अपहृण, प्रेमी के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
-पुलिस रिमांड के बाद पिता व मामा को जेल भेजा
अबोहर, 01 अप्रैल (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, एएसआई कुलविन्द्र सिंह अन्य ुपलिस पार्टी ने लडकी व उसके साथ रहने वाले सोनू को मारपीट करने व अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने लडकी के पिता सुरेन्द्र सिंह व मामा कुलदीप सिंह को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा।
गौरतलब है कि पुलिस ने लडकी अनिता रानी के अदालत में 164 के ब्यान करवाये थे और लडक़ी को उसके ससुराल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने अनिता रानी वासी अजीत नगर के ब्यानों के आधार पर उसको अपहरण करने के आरोप में मुकदमा नं 51, 28-3-24 भादस की धारा 365-323-506-148-149 के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 3 पुलिस पार्टी, लडक़ी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*