नैनीताल15मार्च25*ड्यूटी में रंग होली में खुशी पुलिस मुखिया प्रहलाद मीणा संग पुलिस कर्मियों का होली जश्न।
होली पर्व में एसएसपी मीणा का अलग अंदाज, पुलिस जवानों के प्रति प्रेरणादायक कदम।
अचानक ड्यूटी पॉइंट पर पहुँचकर जवानों को रंग व गले लगाकर किया हौसला अफजाई।
हल्द्वानी से राजकुमार केसरवानी की रिपोर्ट यूपीआजतक
हल्द्वानी*एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने पर शहर सहित जनपद भर में पुलिस तैनात की गई थी। शहर में मुख्य बाजार और चौराहों पर पुलिसकर्मी सतर्क दिखे और हर आने-जाने वालों पर नजर रखी गई।
*एसएसपी नैनीताल ने होली पर्व पर घर-परिवार से दूर रह कर ड्यूटी* कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच पहुचकर *पुलिस जवानों के प्रति स्नेह और समर्थन का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।*
अपने जवानों को *ड्यूटी पॉइंटों पर पहुंचकर जवानों का मनोबल बढ़ाया और उनके साथ इस खुशी के पर्व को साझा* किया। *मिठाई और रंगों के साथ होली की शुभकामनाएं* दी, *जवानों को रंग लगाकर गले लगाकर सभी का मनोबल बढ़ाया।* जिससे पुलिस महकमे में *एक नया उत्साह और प्रेरणा का संचार* हुआ।
*एसएसपी मीणा का यह कदम* न केवल पुलिस विभाग के भीतर *उत्साह का संचार* करने वाला था, बल्कि यह *पुलिस कर्मियों के मनोबल को भी मजबूत* करने वाला था।
*उन्होंने कहा, “हम सभी की जिम्मेदारी* है कि हम हर हाल में अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखें और समाज के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखें।”
*एसएसपी मीणा ने पुलिस कर्मचारियों को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद* दिया और *कहा, “आपकी मेहनत और निष्ठा से ही समाज में सुरक्षा और शांति बनी रहती है।”*
अपने जनपद पुलिस मुखिया को अपनी ड्यूटी पॉइंट पर अचानक देखकर *जवानों के चेहरे पर अलग सी रौनक* देखने को मिली। सभी पुलिसकर्मियों से बातचीत कर त्यौहार के माहौल को लेकर जानकारी भी ली गई।
ड्यूटी के उपरांत एसएसपी समेत पुलिस कर्मियों ने हल्द्वानी में हर्ष उल्लास के साथ होली का पर्व मनाया, सभी ने एक दूसरे को रंग लगा गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्र सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, प्रतिसार निरीक्षक भगवत राणा, अन्य थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर पुलिस जवानों के साथ होली के इस पावन अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
94129 81 371
हल्द्वानी
More Stories
बिजनौर27अप्रैल25*आतंकी हमले के मृतकों को मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया में दी श्रद्धांजलि।
करनाल27अप्रैल25*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
अलीगढ़27अप्रैल25*PM अमृत योजना और CM ग्रेड योजनाओं में धांधली।