नई दिल्ली29अगस्त24*ये यादव नेता बन सकता है अगला BJP अध्यक्ष! पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह दोनों खूब मानते हैं*
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अगले अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज है. सियासी गलियारों में हर दिन नए-नए नाम सामने आते हैं, जिन्हें अध्यक्ष की दौड़ का सबसे मजबूत दावेदार बताया जाता है।
*इस नेता का नाम है भूपेंद्र यादव है।* वह फिलहाल केंद्र सरकार में मंत्री हैं. भूपेंद्र इससे पहले कई राज्यों के प्रभारी भी रह चुके हैं. चर्चा है कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व और संघ भूपेंद्र के नाम पर गंभीरता से विचार कर रहा है. नड्डा के बाद वह भाजपा के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं।

More Stories
मेरठ25अक्टूबर25*मेरठ में सड़क पर युवक से नाक रगड़वाने वाले BJP से निलंबित नेता विकुल चपराना को दोबारा अरेस्ट कर लिया गया है।
उन्नाव25अक्टूबर25*शुभी हत्या कांड में पुलिस ने घटना के 3घंटे के भीतर ही हत्यारे को पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*