November 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली25एसबीआई एटीएम ट्रांजैक्शन नियमों में बदलाव 📢*

नई दिल्ली25एसबीआई एटीएम ट्रांजैक्शन नियमों में बदलाव 📢*

नई दिल्ली25एसबीआई एटीएम ट्रांजैक्शन नियमों में बदलाव 📢*

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एटीएम से निकासी के नियमों में बदलाव किया है। बैंक ने एटीएम ट्रांजैक्शन चार्जेस और एटीएम से फ्री निकासी करने की लिमिट को बढ़ा दिया है।

नए नियम 📝
– *मुफ्त लेनदेन*: सभी ग्राहकों को हर महीने एसबीआई के एटीएम पर 10 मुफ्त लेनदेन और अन्य बैंकों के एटीएम पर 5 मुफ्त लेनदेन करने का अधिकार होगा।
– *चार्जेस*: 1 मई, 2025 से, एसबीआई ग्राहकों को अपनी निःशुल्क मासिक सीमा पार करने के बाद एटीएम से प्रति लेनदेन पर 23 रुपए निकासी शुल्क देना होगा।
– *लेनदेन फेल होने पर जुर्माना*: अगर आपके बचत खाते में पैसा नहीं होने के कारण एटीएम लेनदेन फेल हो जाता है, तो 20 रुपए + जीएसटी जुर्माना देना होगा।

एवरेज मंथली बैलेंस के आधार पर छूट 📊
– *25,000 से 50,000 रुपए*: खाते में 25,000 रुपए से 50,000 रुपए के बीच एवरेज मंथली बैलेंस रखने वाले ग्राहकों को अन्य बैंक एटीएम पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे।
– *एक लाख रुपए से अधिक*: खाते में एक लाख रुपए से ज्यादा का एवरेज मंथली बैलेंस रखने वालों को एसबीआई और अन्य बैंक के एटीएम, दोनों से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी।

Taza Khabar