*उत्तर भारत*
नई दिल्ली14फरवरी24*मौसम विभाग अपडेट*
*मध्य प्रदेश ‘ उत्तर प्रदेश व बिहार में बारिश और ओले ।* *पहाड़ो पर भारी हिमपात संभव*
पंजाब ‘हरियाणा ‘ दिल्ली ‘ राजस्थान ‘गुजरात मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित पूर्वी भारत में कभी बादल तो कभी धूप दिखाई दे रही है
परंतु 14 व 15 फरवरी को बारिश की गतिविधियां उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों सहित बिहार ‘ उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश ‘ झारखंड ‘पश्चिम बंगाल में दिखाई देगी
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बारिश के साथ हल्की बर्फबारी होगी आज ।
17 फरवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेस पहाड़ो पर भारी बर्फबारी दे सकता है
एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
उत्तर पश्चिम भारत में दिन और रात के तापमान बढ़ने लगेंगे ‘ कुछ हवाओँ का दौर भी शुरू हो सकता है
और ऐसा लग रहा है 18 या 19 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक एक बार फिर उत्तर भारत के पंजाब से लेकर दिल्ली तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां हो सकती है अभी सिर्फ संभावना है
इस पर हम नजर बनाए रखे हुए हैं आगे जो भी अपडेट होगा वह जरूर बता दिया जाएगा
More Stories
अनूपपुर10नवम्बर24*राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर प्रदान किए गए दवाई व चश्मा
अनूपपुर10नवम्बर24*धान फसल की कटाई उपरांत नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जारी किए आदेश
अनूपपुर10नवम्बर24*माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह कंकाली देवी मंदिर में हुआ संपन्न,प्रदेश अध्यक्ष ने लिया भाग