देहरादून24सितम्बर24*सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया,
आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की हरिद्वार इकाई द्वारा बी डी इंटर कॉलेज, भगवानपुर में सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया,
संजय गर्ग
इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भगवानपुर विधायक श्रीमती ममता राकेश ने कहा कि शिक्षा से संस्कारों का जन्म होता है उन्होंने कहा कि शिक्षक जीवन प्रेम शिक्षा प्रदान करते हैं तथा कच्चे घड़े के समान छात्रों का जीवन सुधारते हैंl शिक्षक सम्मान का पर्याय बताया l अति विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता ने कहा कि लंबी शैक्षिक सेवा के बाद सेवानिवृत होने वाले सभी प्रधानाचार्य को अब समाज की सेवा करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा तथा वह सम्मान के साथ दीर्घायु प्राप्त करते हुए अपनी सत्य निष्ठा और ईमानदारी का परिचय देंगेl उन्होंने शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में घोषणा करते हुए कहा क़ि यदि किसी सेवानिवत्र प्रधानाचार्य, शिक्षक या कर्मचारी की कोई भी समस्या विभाग से सम्बंधित हो तो उसकी जानकारी दें तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा l
उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश संशवाल ने संगठन की उपलब्धियां को गिनाते हुए अर्थशास्त्र के विद्यालयों के साथ किया जा रहे भेदभाव को समाप्त करने की मांग की खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने सम्मेलन के सुंदर आयोजन के लिए प्रधानाचार्य संजय गर्ग व कालेज स्टाफ को बधाई दी l
जिला अध्यक्ष प्रधान विजय कुमार व जिला महामंत्री डॉ दीपक शर्मा ने गलत सत्र के संगठन के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला l परिषद के संरक्षक डॉक्टर घनश्याम गुप्ता ने ओजस्ती वक्त के रूप में शायरी के माध्यम से संगठन की एकता व अखंडता के लिए जोर दिया
कार्यक्रम में देहरादून से पधारे समाजसेबी शिखर कुचछल ने मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती तथा इस पर बी डी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सुंदर नृत्य कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया l कॉलेज की बालिकाओं ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सार्थक संदेश प्रस्तुत किया l अंत में बच्चों ने लहरा दो लहरा दो सर जमी पर तिरंगा लहरा दो,गाकर सभी को थिरकने लिए मजबूर कर दिया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष विजय प्रधान जी ने कि वह कार्यक्रम का सफल संचालन बी ङी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने किया l इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम गुप्ता,ए के सिंह, विजेंद्र सिंह तथा मोहन चंद हथेली श्रीमती सुदेश अरोड़ा को उनकी सेवाओं को याद करते हुए सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला,प्रबंध संचालक सुबोध कुमार मलिक,प्रांतीय महासचिव अवधेश कौशिक,प्रांतीय संरक्षक आलोक गोयल, बलराम गुप्ता,सतीश पाल,राजेंद्र सिंह वर्मा, आर्यावर्त चौधरी, अरुण कुमार, डॉ ओम सिंह सैनी,अनिल कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार,चंद्रप्रभा गुलरिया,पुष्पा रानी, जयप्रकाश, मुकेश कुमार,समय सिंह सैनी, फूल सिंह, अजय कौशिक, डॉ लक्ष्मी देवी, मीनाक्षी शर्मा, रेनू सैनी,हितेश गुप्ता,सत्यपाल सिंह, राजेश कुमार, प्रमोद चौहान, अशोक शर्मा, मनोज सैनी,ओ पी गोनीयाल,प्रदीप कुमार, अजय कुमार, संजय पाल सैयद त्यागी विजय त्यागी निखिल अग्रवाल रजत बहुखंडी आदि प्रधानाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे l
More Stories
लखनऊ21दिसम्बर24*यूपी पीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा कल*
छतरपुर21दिसम्बर24*छतरपुर पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर