देहरादून24जनवरी25*देर रात हुआ भीषण कार हादसा
देहरादून के मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास देर रात 12 बजे एक भीषण कार हादसा हुआ. कार में सवार तीन लोग नशे में थे और तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के तुरंत बाद तीनों घायलों को गंभीर हालत में कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
#Accident
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..