June 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून20जुलाई24*दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या 02 की मासिक बैठक का आयोजन श्री गुरमीत सिंह के निवास स्थान पर हुई,

देहरादून20जुलाई24*दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या 02 की मासिक बैठक का आयोजन श्री गुरमीत सिंह के निवास स्थान पर हुई,

देहरादून20जुलाई24*दक्षिण प्रभाग पोस्ट संख्या 02 की मासिक बैठक का आयोजन श्री गुरमीत सिंह के निवास स्थान पर हुई,

सागर मलिक

श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा की अध्यक्षता में दिनांक 19.07.2024 को दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 02 की मासिक बैठक स0 गुरजीत सिंह , सैक्टर वार्डन के निवास स्थान- रेसकोर्स, नियर पुलिस लाइन, देहरादून में सांय 04:30 बजे आयोजित की गई।
उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के क्रियान्वयन तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप, रक्तदान शिविर, पॉलीथिन उन्मूलन, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने , नशामुक्ति अभियान का आयोजन किये जाने तथा नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण दिये जाने के विषय पर उक्त बैठक में चर्चा की गयी।
उक्त प्रशिक्षण एवं हेल्थ चेकअप के लिये उपनियंत्रक तथा उनकी कार्यालय टीम द्वारा निरंतर बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
उत्तर व दक्षिण प्रभाग के 11-11 पोस्टों के वार्डनों का तिथिवार प्रशिक्षण अभियान निरन्तर चलाये जाने पर चर्चा हुई। उक्त प्रशिक्षण से समस्त वार्डन लाभान्वित होंगे तथा आम जनमानस को उनकी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देंगे, इस प्रशिक्षण से आम जनमानस में नागरिक सुरक्षा विभाग की छवि बेहतर होगी, जिससे नव नियुक्त चीफ वार्डन के सपने को साकार करने हेतु युद्ध स्तर पर निरंतर बैठकें आयोजित की जाती रहेगी, मुख्य वार्डन द्वारा किये गए घोषणाओं को धरातल में उतारने हेतु सभी वार्डनों के साथ नई ऊर्जा तथा उत्साह से निरन्तर बैठकें आयोजित की जाती रहेंगी। बैठक समाप्ति उपरांत रेसकोर्स में वृक्षारोपण किया गया।
उक्त बैठक में निम्न वार्डन उपस्थित रहे:-
1. श्री ओ पी पाण्डेय, पोस्ट वार्डन।
2. श्री विजेंद्र प्रताप सिंह, पोस्ट वार्डन आ0।
3. श्री वीरेंद्र खंडूरी, उप पोस्ट वार्डन।
4. श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, सैक्टर वार्डन।
5. स0 गुरजीत सिंह, सैक्टर वार्डन।
6. श्री पंकज गांधी, सैक्टर वार्डन।
7. श्री राज कुमार प्रजापति, सैक्टर वार्डन।
8. स0 गुरनैन सिंह, सैक्टर वार्डन।
9. श्री गौरव खेड़ा, सैक्टर वार्डन।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.