देहरादून15अप्रैल25 धोखा दे रहा गूगल मैप, देहरादून से दिल्ली जाने वाले मोटर वाहनों
को बिहारीगढ़ से बुग्गावाला रोड पर कर रहा है डाइवर्ट, थाना पुलिस तैनात…*
*बिहारीगढ़:* गूगल मैप के सहारे सफर करना बहुत बड़ा रिस्क हो चुका है, सोमवार दोपहर से गूगल मैप ने बिहारीगढ़ में ऐसा धोखा दिया कि देहरादून से दिल्ली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हरियाणा जाने वाले अनेक मोटर वाहन बिहारीगढ़ आकर बुग्गावाला तिराहे पर गलत सिग्नल की वजह से हरिद्वार रोड की तरफ डाइवर्ट हो रहे हैं। कई वाहन तो सब्जी मंडी से होते हुए हसनावाला रोड तक चले गए, इसकी शिकायत हरिद्वार हेडक्वार्टर से मिली तो बुग्गावाला थानाध्यक्ष भगवान महर ने बिहारीगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जावेद खान से संपर्क कर पूरे मामले से अवगत कराते हुए सहायता मांगी। थाना प्रभारी निरीक्षक बिहारीगढ़ ने तुरंत दो पुलिसकर्मी कस्बे में बुग्गावाला तिराहे पर भेज कर वाहन चालकों की मदद के लिए तैनात कर रखे हैं। घंटे भर में बड़ी संख्या में राह भटक रहे वाहन चालकों को सही रूट की जानकारी देकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। कस्बे वासियों का कहना है कि रात के समय गूगल मैप की वजह से यह परेशानी और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
*रिपोर्ट – पुरुषोत्तम शर्मा*
*डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब सहारनपुर*

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग