दिल्ली14जनवरी25*अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का तीन दिवसीय महिला प्रशिक्षण दिल्ली में सम्पन्न
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की ओर से दिल्ली में तीन दिवसीय 11 जनवरी से 13 जनवरी तक महिला कांग्रेस के प्रथम नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर नेतृत्व सृजन का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की ओर से नेतृत्व सृजन के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी से पीसीसी सचिव हेमलता चैधरी के नेतृत्व में शमा बानो, सारिका सिंह, मंजू शर्मा, व ममता ने भाग लिया। प्रशिक्षक पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने, अपने आप में आत्मनिर्भर बनने, महिला कैसे आगे आये पुरुषों से पर प्रशिक्षण देकर टिप्स सिखाए।
हेमलता चैधरी
प्रदेश सचिव
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,