दबोह म0प्र005अप्रैल24*आलमपुर में युवती ने फांसी लगाकर की खुदख़ुशी*
▪️दबोह –
आलमपुर में गुरुवार की देर शाम एक युवती का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। जिसके बाद परिवार वालों के द्वारा घटना की जानकारी आलमपुर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार किया व उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया,जानकारी के अनुसार युवती ने अज्ञात कारणों के चलते गुरुवार को अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली,परिजनों ने कुछ देर बाद जब घर के अंदर बने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद मिला।जिसे तोड़कर देखा तो वह फाँसी पर लटकी मिली जिसकी सूचना आलमपुर थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे उतार कर मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए लहार भिजवाया। बताया जा रहा है कि उक्त युवती की आगामी 25 अप्रैल को शादी थी,
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन का विरोध प्रदर्शन
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा