तिरुवल्लुर तमिलनाडु 27दिसम्बर 25*तीन करोड़ की बीमा राशि के लिए पिता को सांप से दो बार कटवाया*….
तमिलनाडु के तिरुवल्लुर ज़िले के तिरुत्तानी तालुका से क़रीब 20 किलोमीटर दूर पोथत्तुरपेट्टई गांव है.
22 अक्तूबर को इस गांव में सांप के काटने से 56 वर्षीय गणेशन की मौत हो गई थी.
तिरुवल्लुर ज़िले के एसपी विवेकानंद शुक्ला के अनुसार गणेशन के बेटों से मिली जानकारी के आधार पर पोथत्तुरपेट्टई पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया.
गणेशन की मौत के कुछ ही दिनों बाद उनकी पत्नी सुमति और बेटों ने बीमा पॉलिसी से राशि प्राप्त करने के लिए निजी बीमा कंपनियों के पास दावा दाख़िल किया.
गणेशन ने टर्म इंश्योरेंस समेत 3 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बीमा कराया हुआ था।
बीमा कंपनी ने उत्तरी ज़ोन की आईजी आसरा गर्ग से शिकायत की कि मौत रहस्यमय है.”
एसपी विवेकानंद शुक्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “इस बात की जांच चल रही है कि एक साधारण सरकारी कर्मचारी ने इतने करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी कैसे ख़रीदीं.”
पुलिस ने कहा, “उनकी मृत्यु से एक सप्ताह पहले गणेशन के लड़कों ने दिनकरन नाम के एक व्यक्ति से एक कोबरा सांप ख़रीदा था. उन्होंने उसी सांप से गणेशन के पैर में कटवाया.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पहली बार में सांप के काटने से गणेशन की मृत्यु नहीं हुई.
लेकिन 22 अक्तूबर की सुबह घर में एक रैटलस्नैक लाया गया और जब गणेशन सो रहे थे, तब उसने उनकी गर्दन पर काट लिया.

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*