*टोंक,10अगस्त21* आज खारवाल बस्ती सहित पानी निकासी को लेकर कमिश्नर धर्मपाल जाट जी निकले सघन दौरे पर खारवाल बस्ति मे पहुंचें कमीश्नर साहब को अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति अकबर खान ने भरे हुए पानी का कराया मौका मुआयना पानी के समाधान के लिए तुरंत प्रभाव से कमिश्नर महोदय ने जगनेटर द्वारा पानी निकालने के दिए निर्देश अकबर खांन ने कमीश्नर साहब से कहा की इस पानी से लोगों को निजात दिलाने के लिए नाला बनवाकर पानी की समस्या का करो समाधान जिस पर कमीश्नर महोदय ने कहा की बारिश के तुरंत बाद पानी की निकासी का किया जायेगा समाधान इस दौरान मौजूद एईयन धर्मेंद्र जी, गिरी डी साहब,भरत लाल मीणा, मंगल, मुकेश सैनी, आदि मौजूद रहे*
TEZ KHABAR
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा