झांसी14सितंबर24*लो बोल्टेज आने से बिजली चालित उपकरण ठीक ढंग से नही चल पा रहे है।
ग्राम पंचायत खिलारा में एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार लो बोल्टेज आने से कूलर, पंखा, एसी, फिर्ज, वासिगं मशीन आदि बिजली चालित उपकरण ठीक ढंग से नही चल पा रहे है।
मऊरानीपुर। पड़ रही उमस भरी गर्मी से ग्रामीण बेहाल हो रहे है ऊपर से बिजली की कटौती अलग से परेशानी पैदा कर रही है। प्रधान विमला देवी माधव प्रसाद मिश्रा, हरप्रसाद, अशोक मिश्रा, भगवत प्रसाद विश्वकर्मा, संजीव दुबे ,दीपू द्विवेदी, आयुष्मान द्विवेदी, लखनलाल कुशवाहा आदि ने संबंधित बिजली विभाग ने जर्जर हो चुकीं गांव खिलारा की केबिलों को बदले जाने के साथ गांव में ट्रांसफार्मर से सही बोल्टेज बहाल करने की मांग की है। वही बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि आए दिन विद्युत लाइन में फॉल्ट आने से दिन में बिजली गुल होती रहती है। जिससे पड़ रही उमस भरी गर्मी से क्षेत्रवासियों को हर रोज जूझना पड़ा रहा है यह आये दिन की समस्या बन गई है। क्षेत्रवासियों ने रोस्टर के अनुसार 18 घंटे बिजली सप्लाई की सप्लाई बहाल रखने की मांग की है।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपीआजतक।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण