झांसी 06 दिसंबर। खिलारा में हुआ हवन पूजन अर्चन।
ग्राम खिलारा स्थित महेंद्र नायक के मकान पर पार्थिव शिव निर्माण एवं महा मृतिन्युंजय जाप चल रहा है। जिससे मिलने वाले पुण्य लाभ का वर्णन करते परमानंद शास्त्री खिलारा ने कहा कि शिव जी की आराधना का विशेष महत्व होता है जिसमें प्रत्येक दिन शंभूनाथ को बेलपत्र, पुष्प चढ़ाकर जलाभिषेक करने से मनुष्य के पापों का क्षय होता है। आचार्य ने कहा की पार्थिव शिव निर्माण एवं महा मृत्युंजय मंत्र का पुण्य प्रताप से अल्प आयु, दीर्घ आयु में बदल जाती है। इस दौरान परमानंद तिवारी, महेशचंद्र मिश्रा, महेंद्र नायक, शिवराम नायक, संजीव द्विवेदी,, जुगलकिशोर नायक, बीरेश नायक, धीरेश नायक, संध्या, विमला, निधि, इति नायक, संदीप कुमार, मनीष सुल्लरे आदि मौजौद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।