झांसी 03 दिसंबर। शोपीस बने सार्वजानिक शौचालय। दो वर्ष पूर्व मऊरानीपुर विकास खंड के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लाखों रुपयों की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्व प्रधानों व सचिवों द्वारा कराया गया था। जिससे संचालन के लिए ग्रामों में गठित समूह के अंतर्गत गांव की 2 महिलाओं को साफ सफाई के लिए मानदेय पर रखा गया है। इसके बाद भी ग्रामों में सामुदायिक शौचालय का संचालन बंद पड़ा हुआ है। जबकि तैनात महिलाओं को मानदेय का भुगतान पंचायत द्वारा किया जा रहा है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*-नाबालिग के खुद अपहरण का पुलिस ने आठ घंटे में किया खुलासा*
भागलपुर25जनवरी25*सवारी बैठाने को लेकर दो ई रिक्शा चालकों के बीच जमकर हुई मारपीट।
भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!