झांसी 03 दिसंबर। शोपीस बने सार्वजानिक शौचालय। दो वर्ष पूर्व मऊरानीपुर विकास खंड के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लाखों रुपयों की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्व प्रधानों व सचिवों द्वारा कराया गया था। जिससे संचालन के लिए ग्रामों में गठित समूह के अंतर्गत गांव की 2 महिलाओं को साफ सफाई के लिए मानदेय पर रखा गया है। इसके बाद भी ग्रामों में सामुदायिक शौचालय का संचालन बंद पड़ा हुआ है। जबकि तैनात महिलाओं को मानदेय का भुगतान पंचायत द्वारा किया जा रहा है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
प्रयागराज5जुलाई25*CUET UG 2025 के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश- पंजीकरण शुरू,
वाराणसी5जुलाई25*श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास गलियों में गूंजेगी शिव धुन, 18 गलियों में लगेंगे साउंड सिस्टम*
उन्नाव5जुलाई25*समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व एसडीएम सफीपुर ने जनसुनवाई की।