झांसी मऊरानीपुर 28 अप्रैल। उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरीघाट में समस्याओं का अंबार।
ग्राम पंचायत देवरीघाट स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव, पेयजल संकट, चार दीवारी छतिग्रहत आदि तमाम समस्याएं व्याप्त है। वहीं ग्राम पंचायत बसरिया के प्राथमिक विद्यालय में लाइट का संकट छाया हुआ है जबकि आगामी माह की बीस मई को लोकसभा का मतदान इसी जगह पर होने से बूथ बनाया गया है। विकास खंड मऊरानीपुर एवं शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरीघाट में उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत बच्चों, रसोईयों तथा शिक्षकों को महीनों से पेयजल की गंभीर समस्या के अलावा साफ सफाई के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। संबंधित जिम्मेदार विभागों को अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। इस संबंध में स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक रामकुमार निरंजन का कहना है कि उपरोक्त समस्याओं के बारे में सचिव, प्रधान, सफाई कर्मचारी के अलावा संबंधित शिक्षा विभाग को पत्राचार करने के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इतना ही नहीं पेयजल की आठ महीने से आपूर्ति ठप्प पड़ी होने से विधालय परिवार के अलावा छात्र, छात्राओं , रसोइया की परेशानी को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। वही सफाई कर्मचारी तो स्कूल में सफाई के लिए आता नही है जिससे शौचालयों, परिसर के अंदर बाहर चारों तरफ कुडा करकट फेला पड़ा हुआ है।
संवाददाता। सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम