झाँसी28अगस्त*पानी में डूबा हरपुरा पंचमपुरा का रिपटा
झांसी 28 अगस्त। ग्राम हरपुरा, पंचमपुरा के मध्य बने संपर्क मार्ग के लिए सिजार नदी पर बना नीचे रिपटे पर बरसाती पानी बार बार आ जाने के चलते स्थानीय ग्रामीणों के अलावा आसपास के लोगों के लिए आवागमन प्रभावित हो जाता है। मालूम हो कि सिजार नदी पर बने हुए चेक डैम में पानी का भराव एवं बुथाव हो जाने से ग्राम हरपुरा के पास बने हुए रिपटा पर जलभराव हो जाने जाने से राहगीरों को निकल पाना मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में स्थानीय निवासियों के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से रपटा को ऊंचा किए जाने साथ ही दोनों ओर सुरक्षा पट्टी बनाए जाने की मांग की गई है। ताकि लोगों का आवागमन प्रभावित के साथ किसी प्रकार किसी दुर्घटना की आशंका नही रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।