झाँसी18जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की खास खबरें
मऊरानीपुर । बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पैक्स में समिति का वार्षिक अधिवेशन दृगपाल सिंह बुंदेला भदरवारा समिति सभापति की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमें जिला सहकारी बैंक मऊरानीपुर के शाखा प्रबंधक योकरण सिंह ने किसान सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित किसानों के लिए अनेक योजनाएं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंध निदेशक अरविंद कुशवाहा ने किया। इस दौरान राजेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रियंका खरे, अनुप कुमार, नीलेश यादव, संगीता देवी, रानी देवी, धमेंद्र सिंह, आदित्य सिंह, कुलदीप सिंह, सोनू सिंह, राजेश्वर सिंह,मुन्नीलाल श्रीवास आदि मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत धायपुरा में चल रहे किसान मेले के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में शुक्रवार को अखिल भारतीय लोकगीत लोकनृत्य का आयोजन ग्राम की मेला कमेटी द्वारा कराया गया। जिसके लोकगीत गायक बलराम यादव लल्ला एंड पार्टी एवं विपिन राजा, रानी कुशवाहा एंड पार्टी रहे। इसके पहले काफी देर से पहुंचे झांसी महापौर बिहारीलाल आर्य ने फीता काटते हुए कहा कि मेला जैसे आयोजन करने से जहां आपसी मेलजोल व सोहार्द बढ़ता है और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने से एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ता है। 18 जनवरी शनिवार को राई नृत्य का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा नगरपालिका मऊरानीपुर प्रतिनिधि आयुष श्रीवास द्वारा किया जायेगा और इसी कार्यक्रम के साथ मेला का समापन भी हो जायेगा। इस मौके पर मेलाध्यक्ष प्रधान अनीता मुकेश अहिरवार, पंडित धर्मजीत रावत, जमुना प्रसाद गुप्ता, हरगोविंद सिंह परिहार, प्रमोद खरे, दीनदयाल गुप्ता, मुन्ना यादव, रामपाल सिंह, सिद्धप्रकाश खरे, डॉ मनीराम, घनेद्र चतुर्वेदी, राजू पटेल, हरगोविंद गुप्ता, अंशुल पाठक, अखिलेश गुप्ता, नीशेनद्र महाराज, लाला यादव, रोहित श्रीवास, छोटू, कमलापत, आंनद, आकेश, कमलेश, चंद्रपाल, आकेश, गोलू, अजय गुप्ता, बीरेंद्र यादव मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । जैसे जीवन में आप संस्कार और दिनचर्या धारण करते है वैसे ही सड़क पर चलने के लिए यातायात नियमों को भी आत्मसात करें । यह बात ग्राम पंचायत मथुपुरा में कुडार डैम पर स्थित प्राचीन हनुमानजी मंदिर परिसर में चल रहे मेला तथा धार्मिक आयोजन के दौरान कथा वाचक अमृतलाल बाबा ने कही। उन्होंने यातायात के प्रति जागरूक करते हुए उपस्थित लोगों को समझाते हुए कहा कि यातायात नियमों का हमारे जीवन में उतना ही महत्व है जितना आपके लिए संस्कार और दिनचर्या में होता है। वही पंडित कमलेश कृष्ण शास्त्री ने मार्मिक के साथ धार्मिक और व्यवहारिक तीनों ही तरीकों को समझाते हुए यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश देकर लोगों को अपने जीवन में आत्मसात करने का वचन लिया। इस दौरान कथा पारीक्षित जीवाजी सिंह बुंदेला, यज्ञ यजमान भगवंत सिंह चौहान, बृजेंद्र सिंह परिहार, विक्रम सिंह परिहार, रीतू राजा सिंह, जीतू राजा सिंह, निमेष पाल सिंह, अमर सिंह, कृपाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, श्यामू भदौरिया, धर्मेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह चौहान, कल्याण सिंह चौहान, हृदेश यादव , अजय सिंह, वृषभान सेंगर, जम्मन भदौरिया, देशराज राजपूत, हरप्रसाद राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*