झाँसी04सितम्बर*ग्राम पंचमपुरा में विद्युत लाइन के तार हुए जर्जर।
झांसी 03 सितंबर । क्षेत्र के ग्रामों में करीब चार दशक पूर्व बिछाई गई विद्युत लाइन के तार अब जर्जर हालत में पहुंच जाने से आये दिन कभी ग्यारह हजार तो कभी 440 बोल्ट लाइन के तार टूटकर गिरते रहते है जिससे हादसा होते होते बचते है। जिससे क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से ग्रामों के लिए खंभों के सहारे लगाए गए तारों को बदलवाए जाने की मांग की है। ग्राम पंचमपुरा निवासी राजेंद्र सिंह, भगवत रावत, मथुरा प्रसाद पटेल, थान सिंह पटेल, जवाहरलाल पटेल, मानवेंद्र पटेल, रविंद्र पटेल, हरिमोहन खरे, आनन्द पटेल, बृजमोहन खरे, सियाराम अहिरवार आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर कंपोजिट विद्यालय, पंचायत भवन, एएनएम सेंटर आदि सरकारी भवन बने हुए है। जिससे बच्चों एवं महिलाओं के अलावा ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन गांव के लिए करीब चार दशक पूर्व डाली गई 440 बोल्टेज विद्युत लाइन के तार जर्जर हालत में पहुंच जाने से आए दिन बिजली के तार टूट कर गिरते रहते है जिससे कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है। इसके बारे में ग्रामीणों ने कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसमें ग्राम के उपभोक्ताओं ने एक बार फिर से संबंधित विभाग के उच्चधिकारियों से गांव के तार बदलवाए जाने की मांग की है। वही से भण्डरा से पठा ढ़करवारा के लिए निकली 11 हजार हाई वोल्टेज की लाइन के तार जर्जर हो जाने से टूटकर गिरते रहते है। जिससे क्षेत्र के ग्रामों की सप्लाई घंटो बाधित रहने से परेशान हो रहे है। संबंधित क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग से 11 हजार लाइट के तार बदले जाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है।
संवाददाता। सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक झांसी
More Stories
कानपुर देहात08जुलाई25*संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया गया साफ-सफाई, जागरूकता अभियान*
कानपुर देहात 08 जुलाई 2025*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश*
कानपुर नगर8जुलाई25*कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 19 जून के निलंबन आदेश पर रोक.*