झाँसी03अगस्त*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सूची का हल्का लेखपाल ने किया सत्यापन
मऊरानीपुर ( झांसी) । जो किसान मृतक हो गए एवं जो सरकारी नौकरी करते है तथा जिन किसानों के नाम खेती की जमीन नही है फिर भी उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रही है तो ऐसे लोगों के नाम सूची से पृथक कर नए पात्र लोगों का चयन किसान सम्मान निधिं के लिए किया जाएगा यह बात ग्राम खिलारा, बसरिया के हल्का लेखपाल हरिश्चंद राजपूत ने किसान सम्मान निधि सूची का सत्यापन करते हुए कही। उन्होंने कहा की ऐसे 55 लोगों की सूची तैयार की जा रही है जो अपात्रता में आ रहे है।
More Stories
अयोध्या07अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे
जयपुर07अगस्त*अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का जन्मदिन पूरे राजस्थान में
लखनऊ07अगस्त*सपा सरकार में मंत्री रहे शंख लाल मांझी के बेटे के लगी गोली।*