जोधपुर20सितम्बर*जायनट ग्रुप ऑफ संस्कृति के सेवा सप्ताह मनाया गया
जायनट ग्रुप ऑफ संस्कृति के सेवा सप्ताह के दौरान अध्यक्ष अनिता मेहता ने बताया आज हमने नगर निगम डॉग हाउस सूरसागर में जाकर 500 डॉग्स के लिए prescribe कुत्ते का खाना दिया ।दूध, रोटी तथा ब्रेड भी आवश्यकता अनुसार उन्हें आज दिया गया एनिमल शेल्टर होम में बीमार कुत्तों व बिल्लियों इत्यादि को देखा वहां पर कुछ कमजोर कुत्ते भी देखे। वहां के बीमार कुत्तों को भी देखा ,ओबेसिटी कुत्ते के लिए कुत्ते का खाना दिया गया। अनीता महेंद्र मेहता तथा मयूरी जैन ,डा फूल कोर मूदडा संतोष मेहता द्वारा आश्वासन दिया गया यह हम हर महीने कुत्तों के भोजन की व्यवस्था करेंगे और समय-समय पर आकर आवश्यकता अनुसार समान भी देंगे ।राजू थापा ने अपनी समस्याएं बताइए हमसे जो बनता है वह हमने उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया ।जॉयनट ऑफ गुप संस्कृति द्वारा पर्यावरण बचाओ पशु पक्षी बचाओ अभियान को करने का संकल्प लिया।
More Stories
अमेठी10अगस्त25*युवक को दो शादियां करना पड़ा महंगा, दूसरी पत्नी प्राइवेट पार्ट चाकू से काट कर फरार*….
बाराबंकी10अगस्त25*334 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग ने सूची से हटाया*
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*