जोधपुर14नवम्बर*लंदन किड्स प्री स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित कर बाल दिवस मनाया।
जोधपुर, 14 नवंबर। जोधपुर शहर के पूरा मोहल्ला कबूतरों के चौक स्थित लंदन किड्स प्री स्कूल में सोमवार को बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चो को चाचा नेहरू के जन्मदिन के बारे में बताया गया। स्कूल की प्रिंसिपल रिशा व्यास ने बताया कि बाल दिवस के मौके पर नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षा के बच्चो में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे बच्चे अलग अलग थीम पर विभिन्न वेशभूषा में तैयार होकर आए और अपनी परफॉर्मेंस दी। इस अवसर पर बच्चों को मोमेंटो, गिफ्ट्स और चॉकलेट बाटी गई। इस कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल की अध्यापिकाएं श्रद्धा गांधी, दीपिका व्यास, हंसा व्यास और प्रभा मंत्री का पूर्ण सहयोग रहा।
More Stories
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹