जोधपुर11दिसम्बर2022*भारत जोड़ो यात्रा में जोधपुर की महिला कार्यकर्ताओं का जबर्दस्त सहयोग।
भारत जोड़ो यात्रा में जोधपुर की महिला कार्यकर्ताओं का जबर्दस्त सहयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी और यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब को
भारत जोड़ो यात्रा स्टार्ट से लेकर लास्ट स्टॉपेज तक बूंदी कोटा यात्रा नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का नारा कई समाज उपयोगी नारे देते हुए राहुल जी को सपोर्ट करते हुए कि राहुल गांधी जी आप आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं राहुल जी संघर्ष करो हम आपके साथ हैं भावना को प्रेरित करता हुआ महंगाई के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ जातिवादी के खिलाफ एकजुट नारा देते हुए सभी ने बड़े जोर से हौसले से पूरी पैदल यात्रा की है और काफिला जितना आगे बढ़ते जा रहे थे जोश बढ़ता जा रहा था लोगों का उत्साह अपने यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब के साथ राज्यमंत्री पशुधन विकास बोर्ड राजस्थान श्री राजेंद्र सोलंकी जी राजमंत्री संगीता बेनीवाल जी जोधपुर एमएलए मनिषा पवार जी दीपक पवार जी उत्तर महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा परिहार जी श्री जोधपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष नरेश जोशी जी उत्तर जिला अध्यक्ष कांग्रेस श्री सलीम खान जी ग्रामीण देहात महिला जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल रामेश्वर दाधीच जी सूरसागर विधायक प्रत्याक्षी प्रोफेसर अयूब खान साहब प्रतिपक्ष के निगम नेता गणपत चौहान जी जगदीश सांखला ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम शर्मा जी वरिष्ठ कांग्रेसी नरेंद्र शर्मा जी आनंद सिंह चौहान जी वरिष्ठ कांग्रेसी उषा गर्ग सुरेंद्र कवर फरजाना चौहान नारी निकेतन अध्यक्ष भारती शर्मा पार्षद प्रत्याक्षी लता धनकानी सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर हेमलता चौधरी झालामंड पार्षद दशरथ जी प्रजापत शिव जी प्रजापत पूजा जी पार्षद साहीन जी पार्षद हाकम खान मारवाड़ वसीम अहमद क्रिकेटर अरशद जी नदीम जी एजाज जी एजाज खान पार्षद जाफरान अरुण जी सेवादल से कुसुम श्रीमाली वर्षा चौहान एडवोकेट शबनम अब्बासी जागृति इसनानी सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था महंगाई के खिलाफ जाति धर्म की राजनीति के खिलाफ एकजुटता रखो बेरोजगारी भ्रष्टाचार रुकता हुआ विकास सभी परेशान थे और भारत में सभी की आंखें खोलने के लिए एकमत होने के लिए एकजुट होने के लिए संदेश शांति का देना चाहते हैं राहुल जी की नेक विचार से एक प्रतिक्रिया सादगी पूर्ण यात्रा को लोगों ने बहुत दिल से सराय और लोग जुड़ते जुड़ते जुड़ते जा रहे हैं इसमें मुझे भी उषा गर्ग आप लोगों के साथ यात्रा करते हुए मुझे भी सौभाग्य मिला मैं भी सभी सखियों के साथ उपस्थिति दर्ज करा सकी आगे भी उनके साथ हमारा काफिला आगे बढ़ेगा

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है